चिया सीड्स को गमले में उगाना काफी आसान है इसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी होती
एक गहरे गमले ले, इसमें थोड़ी सी मिट्टी डाल दें फिर उसके ऊपर चिया सिड्स को डाल दें
मिट्टी में जैविक खाद मिलाने से पौधे को पोषण मिलेगा, बीजों को मिट्टी में दबाने की जरूरत नहीं है
कुछ समय तक गमले को ढक दें, इससे बीज अच्छे से अंकुरित हो जाएगा
बीजों के ऊपर हल्की सिंचाई करें ताकि मिट्टी गीली रहे, लेकिन ज्यादा पानी से बचें
गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां 4-6 घंटे की धूप मिल सके
चिया पौधे जल्दी बढ़ते हैं, लेकिन ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती
7 से 8 दिन में पौधे से पत्तियां आनी शुरू हो जाती है और 15 दिन में चिया सिड्स