गमले में काजू उगाने के लिए सही देखभाल और सही तकनीक की आवश्यकता होती है

गमले में काजू के पौधे को लगाने के लिए कम से कम 2 फीट गहरा गमला होना चाहिए

इसके अलावा काजू लगाने के लिए आप हाइब्रिड वैरायटी का पौधा चुन सकते हैं

हाइब्रिड पौधे तेजी से बढ़ते हैं और घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं

वहीं काजू की खेती के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होना चाहिए

काजू के बीज को गमले में लगाने से पहले उन्हें पानी में भिगोएं

वहीं पौधे को नियमित रूप से पानी और खाद देते रहें