प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के महीने में ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे
पीएम मोदी का यह दौरा इसीलिए भी खास है, क्योंकि भारत से पहली बार कोई प्रधानमंत्री ब्रुनेई जाने वाला है.
पीएम मोदी इस दौरान ब्रुनेई के राजा हसनल बोलकियाह से मुलाकात करेंगे. जो पिछले 57 साल से देश के सुल्तान के पद पर काबिज हैं.
सुल्तान दुनिया के अमीर राजाओं में से एक हैं, जिनके पास बे हिसाब दौलत है.
30 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ, सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं.
सु्ल्तान के महल की दीवारों पर सोने की परत चढ़ी है. महल में 1700 कमरे हैं
सुल्तान के पास 7 हजार गाड़ियां हैं, जिनमें 300 फेरारी और 500 रोल्स रॉयस शामिल हैं.
यहीं नहीं सुल्तान की लक्जरी में एक प्राइवेट जेट भी शामिल है, उस पर सोने का पानी चढ़ाया गया है.