A view of the sea

अभी भी ऐसे प्रथा देखने को मिलते हैं जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ में इस तरह के नियम हैं

यहां बचपन में ही लड़कियों की सगाई कर दी जाती है, इसके बाद सारे फैसले ससुराल वालों के हाथ में होता है

अगर किसी लड़की को उस रिश्ते से निकलना है तो उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं

हैरानी की बात यह है कि इसके लिए 18 लाख रुपये तक की डिमांड की जाती है

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में चलने की इस प्रथा को झगड़ा नातरा का नाम दिया गया है.यहां टूटी फूटी और कच्ची सड़क ही गांव में बनी है और ज्यादातर महिलाएं घूंघट करती हैं

यहां 46 प्रतिशत लड़कियों की शादी कम उम्र में ही हो चुकी है

ये भी देखें