गणेशजी की मूर्ति में मूषक और मां लक्ष्मी की की मूर्ति में सवारी के तौर पर उल्लू नजर आता है. दोनों की अपनी खासियतें हैं.
उल्लू उन जीवों में से एक होते जो अपना शिकार बड़ी होशियारी के करते हैं, लेकिन कोई इन्हें आसानी से शिकार नहीं बना पाता.
चूहों के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं, इन्हें छोटा और आकार में रखने के लिए ये चीजों को कुतरते हैं. न किसी को परेशान करने के लिए.
उल्लू की उम्र कितनी होगी, यह उसकी प्रजाति पर निर्भर करता है. जैसे-जंगल में रहने वाले ग्रेट हॉर्न्ड उल्लू की उम्र 20 से 30 तक होती है.
बार्न उल्लू करीब 15 साल जीता है. वहीं अगर इसे पाला जाए और देखभाल की जाए तो यह 20 साल तक जी सकता है.
जंगलों में आमतौर पर उल्लूओं की यही प्रजाति पाई जाती है. ये लम्बे समय तक जीते हैं. ये 27 साल की उम्र तक जीते हैं.