A view of the sea

इन वजहों से मुगल अपनी शहजादियों का निकाह नहीं करवाते थे?

मुगलों के हरम को लेकर तमाम सवाल उठते रहते हैं.

मुगल शासनकाल के दौरान कई नियम और कानून बनाए गए जिनका पालन करना पड़ता था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस समय शहजादियों की बाहर शादी नहीं होती थी

मुग़ल शहजादियों का विवाह केवल अपने करीबी रिश्तेदारों से ही कराते थे.

उनका मानना था कि अगर शादी किसी बाहरी राजघराने में होगी तो संपत्ति का बंटवारा हो जाएगा.

मुगल शासक को डर था कि उसका दामाद सत्ता के लिए संघर्ष कर सकता है.

मुगलों का मानना था कि उनके अपने परिवार का ही कोई व्यक्ति बादशाह बनना चाहिए, कोई बाहरी नहीं

ये भी देखें