कितने दिन खुलते हैं बद्रीनाथ के कपाट?

उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम मंदिर है.

जिसके दर्शन के लिए हर साल भारी संख्या में लोग आते हैं.

बद्रीनाथ लगभग 3,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

बद्रीनाथ धाम को धरती का वैकुंठ धाम भी कहा गया है.

ज्यादातर सर्दियों में मंदिर का कपाट बंद होता है.

इसे पंचाग देखकर दोबारा खोला जाता है.

बद्रीनाथ धाम में गर्मी में ही लोग दर्शन के लिए आते हैं.

बद्रीनाथ धाम के कपाट सालभर में छह महीने के लिए खुलते हैं.

माना जाता है कि इस दौरान विश्राम के लिए श्रीहरि विष्णु यहीं निवास करते हैं.

बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने या बंद होने की घोषणा राजमहल से आती है.