टेंशन कम करने के लिए फॉल करें ये टिप्स

हर कोई टेंशन लेता है लेकिन ज्यादा टेंशन हमारी सेहत को खराब कर सकता है

इन आदतों को फॉलो कर टेंशन को करें कम

हर किसी को अपनी पसंद का काम जरूर करना चाहिए

दिमाग में बेकार की बातों और चीजों का क्लटर जमा न होने दें

अपनी रोजाना जिंदगी में योग और मेडिटेशन को जगह जरूर दें

रोज नहाने से टेंशन और स्ट्रेस कम होता है

फोन और गैजेट्स से दूरी थोड़ी बनाकर किताबों का दोस्त बनाएं

दिन में एक बार चाय, कॉफी या ग्रीन टी का सेवन करना सही रहेगा