A view of the sea

हर मौसम का अपना एक सीजनी फल होता है

इसी तरह सर्दियों का फल अमरूद है, ठंड शुरू होते ही अमरूद की बहार आ जाती है

ये फल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिए भी उतना ही गुणकारी होता है

आइए आगे जानते हैं सर्दियों में अमरुद खाने के फायदे

पेट संबंधी समस्याएं या कब्ज से भी राहत मिलती है

इम्यूनिटी को बढ़ाता है

मस्तिष्क के विकास में सहायक

आंखों की रोशनी को तेज करता है

ये भी देखें