गर्मी में तेजी से बढ़ता है बिजली का बिल? तो आज ही बदल दें ये 5 आदतें
गर्मी बढ़ने के साथ ही अधिकांश घरों में एसी, कूलर और पंखे का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है. ऐसी स्थिति में मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से लोग परेशान रहते हैं.
सवाल ये है कि ऐसी स्थिति में आप कैसे अपने घरों में बिजली बिल का खपत कम कर सकते हैं.
बिजली बिल कम करने के लिए घर या संस्थान में बिजली से चलने वाले यंत्रों के इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में स्विच ऑफ रखना चाहिए.
इसके अलावा ज्यादा बिजली खपत वाले यंत्र जैसे एसी, मोटर, वाशिंग मशीन या अन्य भारी यंत्रों को एक साथ नहीं चलाना चाहिए.
घरों में रोशनी के लिए सीएफएल या एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए, ये कम वॉट में अधिक रोशनी देते हैं. इसके अलावा ये बाकी बल्ब से कम बिजली लेते हैं.
ठंड के समय पानी गर्म करने या घर के अन्य किसी प्रकार के हीटर को ज्यादा देर तक चालू नहीं रखना चाहिए.
इसके अलावा अपने बिजली चालित उपकरणों की समय-समय पर जांच करना चाहिए. क्योंकि खराब उपकरण भी बिजली का खपत ज्यादा करते हैं.
घरों में जितना जरूरत है. उतने लाइट और पंखों का बस इस्तेमाल करना चाहिए. जहां पर जरूरत नहीं है, वहां के लाइट और पंखे को बंद रखना चाहिए.