A view of the sea

EV चलाते हैं? गर्मियों में इन 5 गलतियों से बचें वरना हो सकता है ब्लास्ट!

गर्मियों में EV चलाना खतरे से खाली नहीं? तेज़ धूप और ज़्यादा तापमान बैटरी पर डालते हैं भारी दबाव।

ओवरचार्जिंग से हो सकता है ब्लास्ट! बैटरी को ज़रूरत से ज़्यादा देर चार्ज पर लगाना हीट buildup कर सकता है, जिससे आग लग सकती है।

पार्किंग में बरतें सावधानी EV को सीधे धूप में पार्क न करें।

 घट सकता है रेंज गर्मी में बैटरी जल्दी गर्म होती है जिससे EV की ड्राइविंग रेंज घट जाती है।

बैटरी की हेल्थ पर असर लगातार गर्मी झेलने से बैटरी की उम्र कम हो जाती है और मेंटेनेंस खर्च बढ़ सकता है।

गलत चार्जर का इस्तेमाल न करें लोकल या डुप्लीकेट चार्जर बैटरी को डैमेज कर सकते हैं – आग लगने का खतरा!

 क्या करें सुरक्षित रहने के लिए? EV को छांव में पार्क करें स्टैंडर्ड चार्जर ही इस्तेमाल करें हीट अलर्ट पर गाड़ी न चलाएं बैटरी टेंपरेचर मॉनिटर करते रहें

कंपनी की गाइडलाइन्स फॉलो करें हर EV की बैटरी अलग होती है – उसकी देखभाल का तरीका भी अलग होता है।

गर्मी में EV को संभालकर चलाना ही समझदारी है। सही देखभाल = सुरक्षित सफर!

Read More