A view of the sea

इस समय देश के कुछ हिस्सों में एयर पॉल्यूशन काफी ज्यादा फैला हुआ है

चलिए आज हम आपको इससे बचने के पांच आसान तरीकों के बारे में बताते हैं

घर से बाहर जाते समय N95 या KN95 मास्क का उपयोग करें

ये मास्क प्रदूषित हवा को फेफड़ों तक जाने से रोकते हैं और आपको सुरक्षित रखते हैं

एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें

इससे आपके घर के अंदक एयर क्वालिटी बेहतर रहती है और आप सुरक्षित रहते हैं

घर के अंदर साफ सफाई रखें जिससे धूल, गंदगी साफ होगी

नीम, तुलसी, एलोवेरा और मनी प्लांट के पौधों को लगाकर रखें ये हवा की गुणवत्ता को सही रखते हैं

ये भी देखें