भारत में गाय को पवित्र माना जाता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी गाय भी है जो जमीन की बजाय समुद्र में मिलती है.

मैनेटी एक शाकाहारी जानवर है. इन्हें समुद्री गाय भी कहते हैं. ये जीव दिखने में समुद्री सील की तरह है.

मैनेटी के दिमाग का आकार छोटा होता है, लेकिन वे काफी बुद्धिमान होते हैं.

मैनेटीज एक आम गाय की तरह स्तनधारी जीव हैं. इसलिए इनमें स्तन ग्रंथियां होती हैं,

जिससे ये अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए दूध का उत्पादन करती हैं.

मैनेटी 9-10 फीट लंबे होते हैं. इनका वजन 1,000-3,500 पाउंड होता है. फिर भी ये पानी में काफी फुर्तीले हैं.

मैनेटी हर दिन अपने शरीर के वजन का 10-15% खा सकते हैं. इनके आहार में ज्यादातर समुद्री घास होती है.

मैनेटी का जीवनकाल 60 साल का होता है. इसकी एक वजह है कि इनका कोई शिकारी नहीं होता.