Nov 26, 2024
Aprajita Anand
धूम्रपान छोड़ने के लिए लोग अक्सर ऐसे ऑप्शन्स की तलाश करते हैं
लोगों में निकोटीन फ्री सिगरेट्स को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है
खासतौर पर युवाओं, को ऐसा लगता है कि ये सामान्य सिगरेट्स से कम हानिकारक होती हैं
ई-सिगरेट पीने वाले लोगों में बीमारियों और फेफड़ों के इन्फेक्शन का प्रभाव ज्यादा हो सकता है
ई-सिगरेट पीने से ब्लड वेसल्स पर सीधे तौर पर असर पड़ता है और कार्डियो प्रॉब्लम्स हो सकती है
आइये आगे जानते हैं ई-सिगरेट पीने के नुकसानों के बारे में
ई-सिगरेट पीने से शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होती है
ई-सिगरेट ब्लड वेसल्स में सिकुड़न पैदा करती है
इससे फेफड़ों को नुकसान होता है और दिल से संबंधित रोग हो सकते हैं।
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां