A view of the sea

हमारे शरीर के अंदर के तापमान और liquids को कण्ट्रोल हमारी किडनियां करती हैं.

किडनी पूरे शरीर में पानी की जरूरत की पूर्ति करने के बाद बाकी बचे पानी को शरीर से बाहर निकाल देती है.

जब हम पानी पीते हैं तो यह शरीर के कोने-कोने में हजारों किलोमीटर चलता है और उसके बाद यह यह शरीर से बाहर आ जाता है

अगर शरीर के अंदर किसी तरह की परेशानी होती है तो पेशाब के रंग में इसके संकेत दिखाई देते हैं

आइए जानते है कि पेशाब के किस रंग से किस बीमारी के संकेत मिलते हैं.

ऑरेंज कलर - इसका मतलब है कि आपका लिवर सही से काम नहीं कर रहा है

रेड और पिंक- इसका मतलब है कि आपका प्रोस्टेट बड़ा हो गया है या ट्यूमर है या किडनी स्टोन या सिस्ट है

ब्लू रंग- यह बिनाइन हाइपरकेल्सिमिया हो सकता है. यह बीमारी आमतौर पर बच्चों को ज्यादा होती है

डार्क ब्राउन- यह किडनी की बीमारियां या यूटीआई की समस्या हो सकती है

धुंधला या हल्का रंग- यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन या किडनी स्टोन की परेशान हो सकती है

ये भी देखें