A view of the sea

Dating Tips: जा रहे है डेटिंग पर तो जरूर ध्यान रखे ये बात

आंखों पर ध्यान दें

कहते हैं आंखें इंसान के दिल का आईना होती हैं. यदि आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो उसकी आंखों पर जरूर ध्यान दें

समय का ध्यान रखें

टाइम को महत्व देना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपका पार्टनर समय का कितना पाबंद है इसका अंदाजा इससे लग सकता है

स्पेशल फील कराए

हर लड़की की चाहत होती है कि उसका बॉय फ्रेंड उसे स्पेशल फील कराए. उसकी बातों को सुने, उसके काम में दिलचस्पी लें, उसको महत्व दे

जेंटलमैन है या नहीं

हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसकी केयर करे, हंसाए, प्यार करे और उसकी बातों को समझे

कॉन्फिडेंट है कि नहीं

आपका पार्टनर कितना कॉन्फिडेंट है इसका पता आपको अपनी पहली डेट पर ही चल जाएगा

ये भी देखें