A view of the sea

देश में कई ऐसी चीजें हैं जो भारत की नहीं बल्कि दूसरे देशों की हैं

कहा जाता है कि भारत में 6.66 मिलियन हेक्टेयर में सब्जियों की खेती की जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें देश, जिला और भाषा का नाम आता है

यहां हम भिंडी की बात कर रहे हैं. इसे अंग्रेजी में Ladyfinger कहा जाता है

भिंडी में देश, जिला और भाषा तीनों का नाम छिपा हुआ है

इसमें देश का नाम Hind, जिला Bhind और भाषा Hindi है

ये भी देखें