दुनिया में कार हर घर की जरुरत बन गई है
लेकिन क्या आप एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जहां कारों पर बैन लगा हुआ है?
जहां दुनियाभर में हर जगह कार सबकी जरूरत बन गई वहीं इस शहर में कारों पर बैन लगा हुआ है
कज़ान, रूस की राजधानी मसान के पूर्व में स्थित, ततारस्तान की राजधानी है
यह शहर अपनी खास सांस्कृतिक धरोहर, विविधता और आधुनिक जीवनशैली के लिए जाना जाता है
कज़ान में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और वायु प्रदूषण शहर के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है
इसके परिणामस्वरूप कजान ने कारों पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है और इसका विकल्प जन परिवहन और साइकलिंग को बढ़ावा देना भी है