सऊदी अरब मक्का मदीना बेहद पवित्र तीर्थ स्थल जहां केवल मुस्लिम ही जाते हैं
दुनियाभर से हर वर्ष लाखों मुसलमान हज और उमरा करने के इन शहरों में आते हैं
मक्का में काबा है, जो अल्लाह का घर है. इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान में मक्का को बेहद पवित्र स्थान बताया गया है
मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश कर सकता है की नहीं आइए जानते हैं?
कोई गैर-मुसलमान सऊदी अरब घूमने आता है तो उसे पवित्र शहर मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी
किसी गैर-मुस्लिम को मक्का-मदीना में इस्लाम धर्म कबूल करना होगा तब आप इन पवित्र स्थलों के दर्शन कर पाएंगे