Dec 06, 2024
Shikha Pandey
क्या कीवी को गमले में उगाया जा सकता है?
गमले में कीवी का पौधा उगाने के लिए आपको कम से कम 12 इंच डायमीटर वाले बड़े गमले चाहिए.
गमले में अतिरिक्त छेद होने चाहिए ताकि पानी बाहर निकल सके.
आप कीवी का पौधा बीज से उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से तैयार पौधा खरीद सकते हैं.
कीवी फल को गमले में उगाने के लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत होती है.
इसके अलावा इसमें हर हफ्ते गोबर की खाद भी डालें.
कीवी के पौधों को दिन में एक बार पानी दें,ध्यान रहे कि गमले में पानी न जमे
कीवी के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है, उन्हें हर दिन कम से कम 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए
ये भी देखें
इन जीवों के आगे रंग बदलने में गिरगिट भी फेल
सर्दियों में शिलाजीत के कई फायदे, यहां तुरंत पढ़ें रामदेव बाबा का सीक्रेट
सर्दियों में जरूर खाएं अमरुद मिलेंगे कई फायदे
क्या होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम?