A view of the sea

इस तरह से मेकअप करने से हमेशा यंग दिखेंगी आप

मेकअप करने से पहले फेसवॉश करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

इससे मेकअप स्किन में ड्राई नहीं दिखेगी और चेहरे पर नमी रहेगी।  

इसके बाद प्राइमर यूज करें और फिर स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं।  

आई मेकअप के लिए कपड़ों के हिसाब से आई शैडो इस्तेमाल करें।  

आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्राउन या ब्‍लैक आईलाइनर लगाएं।  

फेस पर नेचुरल ग्‍लो लाने के लिए लाइट ब्‍लशर लगाए।  

लाइट पिंक लिपस्टिक का इस्‍तेमाल करने से लुक अच्छा दिखेगा।  

लास्ट में मेकअप सेट करने के लिए सेटिंग स्‍प्रे का यूज करें।  

ये भी देखें