भारत के हर राज्य में ऐसी चीजें मिलेंगी जो अद्भुत, अनोखी और अविश्वस्नीय होंगी
ऐसी ही एक जगह उत्तराखंड के रूपकुंड में है, जहां तालाब से हड्डियां निकलती हैं
साल भर जमी रहने वाली इस झील को कंकालों की झील भी कहा जाता है
गर्मी के दिनों में बर्फ पिघलने पर यहां कंकाल नजर आते हैं
ठंड के दिनों में बर्फ इतनी ज्यादा जम जाती है कि कंकाल ठीक से नजर भी नहीं आते
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां अब तक 600-800 लोगों के कंकाल पाए जा चुके हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार 1942 में ब्रिटिश रेंजर्स को यहां सबसे पहले कंकाल नजर आए थे