A view of the sea

Biggest Jail in India: कौन-सी हैं भारत की 5 सबसे बड़ी सेंट्रल जेल?

तिहाड़ जेल   दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जेल कैंपस है, जिसकी स्थापना 1957 में हुई थी.

येरवडा सेंट्रल जेल    महाराष्ट्र के पुणे में स्थित येरवडा सेंट्रल जेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी जेल है.

नैनी सेंट्रल जेल   उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित नैनी सेंट्रल जेल, भारत का तीसरा सबसे बड़ा केंद्रीय कारागार है.

पुझल सेंट्रल जेल   तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित पुझल सेंट्रल जेल भी देश की बड़ी जेलों में से एक है. 26 सितंबर 2006 से इसका संचालन किया जा रहा है.

वेल्लोर सेंट्रल जेल  तमिलनाडु की वेल्लोर सेंट्रल जेल भी देश की बड़ी जेलों में से एक है इसकी स्थापना 1830 में की गई थी.

ये भी देखें