Jan 08, 2025
Neha Singh
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी
लेकिन अब उनके तलाक की खबरें सामने आ रही हैं
चहल ने धनश्री के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट करती हैं और दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है
लेकिन क्या आप जानते हैं धनश्री से पहले चहल का दिल किसके लिए धड़कता था
रिपोर्ट्स के अनुसार धनश्री से पहले चहल ने तनिष्का कपूर नाम की महिला को डेट किया था
धनश्री संग शादी से कुछ साल पहले अक्सर चहल और तनिष्का को एक साथ घूमते देखा जाता था
हालांकि, चहल का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नही चला और धनश्री की उनकी लाइफ में एंट्री हो गई
ये भी देखें
इन जीवों के आगे रंग बदलने में गिरगिट भी फेल
सर्दियों में शिलाजीत के कई फायदे, यहां तुरंत पढ़ें रामदेव बाबा का सीक्रेट
सर्दियों में जरूर खाएं अमरुद मिलेंगे कई फायदे
क्या होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम?