A view of the sea

India आने से पहले Elon Musk ने इस हरकत से सबको चौंकाया।

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए।  

सबसे पहले ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया।  

अब फिर से एलन मस्क ने बड़ा बदलाव किया है।  

जिसके बाद नए एक्स यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे।  

X से जुड़ने वाले नए यूज़र्स को पोस्ट लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने तथा यहां तक ​​कि बुकमार्क करने के लिए भी एक ‘छोटा’ शुल्क देना होगा।

इससे पहले तक  X प्लेटफॉर्म मुफ़्त था।

ये भी देखें