A view of the sea

सावधान! इस सब्जियों से दिमाग में हो जाते हैं कीड़े

आपने कई बार सुना होगा कि दिमाग में कीड़े हो जाते हैं।  

 हरी मटर, गाजर, पालक, शिमला मिर्च,फूल गोभी, पत्ता गोभी खाने से दिमाग में कीड़े हो सकते हैं।  

इस बीमारी को न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस कहा जाता है।  

न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस दिमाग में संक्रमण से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी मानी जाती है।  

यह बीमारी शरीर में टीनिया सोलियम नाम के कीड़े की वजह से होती है।  

यह कीड़े मिट्टी में पैदा होते हैं और इसमें उगने वाली सब्जी का सेवन करते हैं।  

हमारे शरीर में सब्जी के माध्यम से प्रवेश करने के बाद यह दिमाग तक पहुँच जाते हैं।  

अगर आपको मिर्गी, सिरदर्द, जुबान लड़खड़ाने की दिक्कत है तो दिमाग में कीड़ा हो सकता है।  

ये भी देखें