A view of the sea

April Travel Destination: अगर आप बना रहे है घूमने का प्लान तो अपनी लिस्ट में इन जगहों को जरूर करें शामिल 

कश्मीर मार्च-अप्रैल में कश्मीर आकर यहां हरी-भरी वादियों का दीदार कर सकते हैं। इसे क्यों ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है, इसका अंदाजा आपको यहां आकर ही लगेगा। मानसून को छोड़कर कश्मीर घूमने का आप कभी भी प्लान बना सकते हैं, 

ऊटी ऊटी सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि यहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आकर भी धमाल-मस्ती कर सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर ये जगह एडवेंचर लवर्स को भी बेहद पसंद आएगी। ऊटी घूमने का सीजन अप्रैल से ही शुरू होता है।

मेघालय मेघालय  में घूमने-फिरने के लिए  अप्रैल का महीना बेस्ट है, जब यहां न बहुत ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी। एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए तो ये जगह जन्नत है। 

पचमढ़ी अगर आप हिल स्टेशन्स ही जाना चाहते हैं, लेकिन जहां भीड़ न हो और न ही रहने की मारामारी, तो मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का भी प्लान कर सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। 

ये भी देखें