A view of the sea

लाइफस्टाइल और बदलते मौसम के कारण हमारे बालों पर काफी बुरा असर पड़ता है

अगर आप शादी के समय ऐसी कोइ दिक्कत नहीं चाहती हैं तो बालों की सही से केयर करें

इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे साथ ही आप कोई भी हेयर स्टाइल बना पाएंगी

बालों को सिल्की बनाए रखने के लिए होममेड हेयर मास्क लगाएं

बालों को काला और घना बनाना है तो बाजार में मिलने वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करें .

घर पर शिकाकाई और आंवला का शैंपू तैयार कर बालों में लगाएं

बालों में ऑयलिंग करते रहें जिससे आपके स्कैल्प मजबूत रहेंगे और बालों की ग्रोथ अच्छी रहेगी

आप नारियल का तेल, सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं

ये भी देखें