आज लांच होगी अमेरिका की FOO Fighter सैटेलाइट, इसकी नजर से नहीं बचेगी कोई मिसाइल

अब स्पेस फोर्स की स्पेस डेवलपम एजेंसी (SDA) इस सैटेलाइट को बनाने में लग गई है.

एजेंसी ने कैलिफोर्निया की मिलेनियम स्पेस सिस्टम कंपनी को 414 मिलियन डॉलर यानी 3456 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. 

इस कंपनी को इतने पैसे में आठ सैटेलाइट्स बनाने हैं. इन सैटेलाइटस का नाम है Foo Fighter सैटेलाइट, यानी फायर-कंट्रोल ऑन ऑर्बिट-सपोर्ट-टू-द-वॉर फाइटर प्रोग्राम या F2 या FOO Fighter.

 इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के बाद चीन, रूस, उत्तर कोरिया और अमेरिका के दुश्मन देश खतरनाक मिसाइलों का इस्तेमाल आसानी से नहीं से नहीं कर पाएंगे. 

इससे आठों सैटेलाइट्स अंतरिक्ष से ही दुनिया की सभी मिसाइल लॉन्चिंग पर तीखी नजर रखेंगी.

इससे तुरंत टारगेट देश को सूचना देकर उससे मिसाइल बचाव प्रणाली एक्टिव करने को कहा जा सकता है.  

अंतरिक्ष से ही इन मिसाइलों को रोकने का प्रयास किया जा सकता है,मिसाइल वॉर्निंग देंगे.  

मिसाइल वॉर्निंग देंगे. मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिव करेंगे. इसलिए ये पूरी दुनिया को खतरों से बचाएंगे.