अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने रातों-रात भारत से इस लड़की को किया गायब 

1967 में सोवियत संघ से एक महिला अपने हिंदुस्तानी प्रेमी की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने भारत आती है.

भारत उसे बहुत पसंद आया, ख़ासकर यहां के गांव. वह वापस नहीं जाना चाहती थी.

लेकिन इस बीच हालात कुछ ऐसे बने कि उसे भागकर अमेरिका में शरण लेनी पड़ी.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) ने रातों-रात उस लड़की को भारत से गायब कर दिया.

उस महिला का नाम था स्वेतलाना अलिलुयेवा. वह सोवियत संघ के तानाशाह जोसेफ स्टालिन की इकलौती बेटी थी.

स्वेतलाना भारतीय वामपंथी कुंवर ब्रजेश सिंह से प्यार करती थीं. उन्हें ब्रजेश की बिन ब्याही पत्नी' माना जाता है.

ब्रजेश सिंह की बीमारी की वजह से सोवियत संघ में मौत हो जाती है. उसके बाद स्वेतलाना उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए भारत आई थीं.