1967 में सोवियत संघ से एक महिला अपने हिंदुस्तानी प्रेमी की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने भारत आती है.
उस महिला का नाम था स्वेतलाना अलिलुयेवा. वह सोवियत संघ के तानाशाह जोसेफ स्टालिन की इकलौती बेटी थी.