Apr 13, 2024
Vishal Vishwakarma
थप्पड़ मारने की नौकरी मिलते है 600 रूपये प्रति घंटा
आप जब भी फेसबुक ओपन करें कोई आपको थप्पड़ मार दे सोचिए आपको कैसा लगेगा
लेकिन फेसबुक से अपनी लत को छुड़ाने के लिए एक शख्स ने ऐसा किया है. जिसका नाम है मनीष सेठी.
मनीष सेठी एक भारतीय-अमेरिकी उद्यमी हैं. उनकी कंपनी पावलोक जिम, मेडिटेशन से जुड़े डिवाइस बनाती है.
मनीष ने फेसबुक की लत को छुड़ाने के लिए एक महिला को नौकरी पर रखा है. इस महिला का नाम कारा है.
मनीष जब भी फेसबुक को खोलने की कोशिश करते हैं, कारा उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.
इस काम के लिए कारा को 8 डॉलर (करीब 600 रुपए) प्रति घंटे मिलते हैं.
बता दें फेसबुक की लत छुड़ाने वाली इस अजीबो-गरीब नौकरी पर एलन मस्क ने भी रिएक्शन दिया था.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान