A view of the sea

जिंदा नास्त्रेदमस ने AI और वायरस पर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

जिंदा नास्त्रेदमस ने AI और वायरस पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।  

दरअसल ब्राजील में रहने वाले शख्स एथोस सैलोमे को जिंदा नास्त्रेदमस कहा जाता है।  

उनके किए हुए कई दावे सच हुए हैं।  पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत और एलन मस्क द्वारा ट्विटर के नाम बदलने को लेकर कही बातें भी शामिल है।

एथोस ने अब AI और वायरस को लेकर बड़ी बातें कह दी है।    

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि AI लैब्स नई महामारी की वजह बन सकती है।  

सैलोमे ने कहा है कि AI फायदे कम और नुकसान ज्यादा करेगा। यह नई तकनीक विनाश की वजह बन सकती है।  

भविष्य में होने वाली महामारियां प्राकृतिक नहीं बल्कि AI लैब्स की रचनाएं हो सकती हैं।  

ये भी देखें