भारत में Tesla की एंट्री टलने के बाद कंपनी ने इस देश में घटाए दाम

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री को अभी शायद वक्त लग जाए लेकिन कंपनी ने अमेरिका और चीन में प्राइस कटौती का बड़ा तोहफा दिया है.

फुल सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम में कटौती इस सिस्टम पर कंपनी ने 8000-12000 डॉलर की कटौती का ऐलान किया है

कंपनी ने अपने तीन मॉडल यानी Model Y, Model X और Model S पर भारी कटौती का ऐलान किया है.

कंपनी ने Model 3 Sedan और टेस्ला साइबर ट्रक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

कंपनी ने शनिवार को इस कटौती का ऐलान किया था. कंपनी ने अपने मौजूदा 5 में से 3 मॉडल्स में कटौती करने का ऐलान किया है.

इन मॉडल्स पर 2000 डॉलर यानी कि करीब 1.6 लाख रुपए तक की छूट का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी ने कुछ चुनौतियों को देखने के बाद ये प्राइस कटौती का फैसला लिया है.