कुत्ते के बाद अब ये जानवर बनना चाहता है जापान का ये आदमी
कुछ महीने पहले जापान का एक शख्स इसलिए चर्चा में था क्योंकि वह इंसान से कुत्ता बन गया था.
दरअसल, जापान के टोको का मानना था कि वह भले ही इंसान है, लेकिन उसके भीतर कुत्ते की आत्मा है. यानी उसे कुत्ता बन कर रहना ज्यादा पसंद है.
जापान के लोकल न्यूजपेपर वानकोल ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टोको अब कुत्ते की जगह कोई और जानवर बनना चाहते हैं.
टोको ने इस न्यूजपेपर से कहा कि चार ऐसे जानवर हैं जिनका वेश वो धारण करना चाहते हैं. ये चार जानवर हैं पांडा, भालू, लोमड़ी और बिल्ली.
इसके अलावा टोको ने कहा कि वह किसी और ब्रीड का कुत्ता भी बन सकते हैं. टोको कहते हैं कि अभी वह कुत्ता बन कर खुश हैं, लेकिन एक कुत्ता बन कर रहना काफी कठिन है.
उन्होंने कहा कि कुत्ते और इंसान की बनावट और उनकी आदतें काफी अलग होती हैं, यही वजह है कि एक इंसान कुत्ता बन कर आसानी से नहीं जी सकता.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोको ने कुत्ता बनने के लिए लगभग 12,500 पाउंड खर्च किए थे. भारतीय रुपये में ये 13 लाख रुपये होते हैं.