एक ऐसा जहाज जो बर्फ में बनाता है दूसरे शिपों के लिए रास्ता
बता दें कि दुनियाभर में व्यापार के लिए कार्गो शिप का इस्तेमाल किया जाता है. इन शिपों के माध्यम से सामान एक देश से दूसरे देश तक पहुंचाया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब कभी शिप बर्फ या ग्लेशियर के पास फंस जाता है और जहाज को आगे जाने का रास्ता नहीं मिलता है, तो उस समुद्री रास्तों में बर्फ कैसे साफ करके रास्ता बनाया जाता है.
दरअसल जब समुद्री बर्फ में जहाज फंस जाते हैं, उस वक्त आइसब्रेकर जहाज का इस्तेमाल किया जाता है.
आइसब्रेकर जहाज समुद्र बर्फ को किनारे करके दूसरे जहाजों के लिए रास्ता बनाता है.
कई बार ऐसा भी होता है कि जहाज कई दिनों तक बर्फ में फंसे रहते हैं, इसके बाद उन जहाज को रेस्कयू करने के लिए आइसब्रेकर जहाज को भेजा जाता है.
ये बर्फ में फंसे सभी समुद्री जहाजों को रेस्क्यू करते हैं.
इतिहासकारों के मुताबिक 11वीं शताब्दी से भी पहले एक आइसब्रेकर जहाज काम करने के लिए जाना जाता था और लोगों को रेस्क्यू करता था.
हालांकि उस वक्त के जहाज आज के जहाजों की तुलना में काफी छोटे और लकड़ी के होते थे.