A view of the sea

ज्वालामुखी मौना लोआ का लावा पहाड़ियों से नीचे फैलता है, ऐसा लगता है जैसे कोई आग का दरिया हो

मौना लोआ में भारी मात्रा में सल्फर डाई ऑक्साइड और दूसरी ज्वालामुखीय गैस है

मौना लोआ से निकलने वाली गैसों की वजह से हवाई यात्राओं पर भी असर पड़ता है

मौना लोआ ज्वालामुखी समुद्र तल से लेकर सबसे ऊंची चोटी तक 75,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है

अमेरिका के हवाई में 5 ज्वालामुखियों में से एक है मौना लोआ

मौना लोआ में 1984 में विस्फोट हुआ था. इस एरिया में और भी ज्वालामुखी हैं

मौना लोआ करीब 7 लाख साल पुराना है.

ये भी देखें