ऐसी मछली जो हवा में उड़ भी सकती है!
मछलियां पानी में ही रहती हैं. पानी के बाहर ज्यादा देर तक रहने पर उनकी मौत भी हो सकती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मछली ऐसी भी है, जो पानी में रहती है. लेकिन समय आने पर वो उड़ भी सकती है.
बता दें कि इस मछली को फ्लाइंग फिश कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग फिश की सात प्रजातियां धरती पर मौजूद हैं.
इनमें पक्षियों की तरह ही लंबे-लंबे पंख होते हैं. हालांकि ज्यादातर ये मछलियां महासागरों में पाई जाती हैं और 200 मीटर की गहराई में रहती हैं.
मुख्य रूप से ये मछलियां प्लवक खाकर अपना पेट भरती हैं. लेकिन ये बाकी मछलियों की तुलना में काफी तेज और फुर्तीली होती हैं.
जब कोई शिकार इन पर हमला करता है, अपनी रीढ़ की हड्डी को अपने हिसाब से करके तेजी से भाग सकती हैं.
दरअसल फ्लाइंग फिश पानी के बाहर छलांग लगाती है और अपने पंखों को फैलाकर काफी दूरी तक उड़ सकती हैं.
इन मछलियों के पंखों का आकार विमानों के विंग्स की तरह काम करते हैं, जो इन्हें हवा में टांगे रखता है.
फ्लाइंग फिश को एक बार में 45 सेकेंड तक ‘उड़ते’ हुए रिकॉर्ड किया गया है. वहीं यह लगभग 180 फिट तक जा सकती हैं.
लेकिन फ्लाइंग फिश को बहुत कम बार उड़ते हुए देखा जाता है. ये अक्सर शिकारियों से बचने के लिए ऐसा करते हैं.
अधिकांश समय ये पानी के नीचे ही रहना पसंद करते हैं. ट्यूना और स्वोर्डफ़िश बेहद चुस्त और तेज़ शिकारी हैं, जो इन्हें अपना शिकार बनाती हैं.