दिल्‍ली से भी छोटा देश ज‍िसने फ्र‍िज-टीवी, टेल‍िफोन-एटीएम सब बनाया

जी हां, हम बात कर रहे स्‍कॉटलैंड की. इंग्लैंड के पड़ोसी इस मुल्‍क ने रोजमर्रा के काम में आने वाली बहुत सारी चीजें ईजाद की हैं.

स्‍कॉटलैंड की आबादी महज 54 लाख है, जो क‍ि दिल्‍ली की एक चौथाई है. इसके बावजूद इस मुल्‍क ने कई जबरदस्‍त आव‍िष्‍कार किए हैं.

फ्र‍िज-एटीएम, टॉयलेट फ्लश, टेलीफोन, टेलीव‍िजन और टोस्‍टर समेत न जाने क‍ितनी क‍ितनी चीजें बनाईं, जो आज हर घर में इस्‍तेमाल की जाती हैं. एटीएम भी इसी मुल्‍क का आव‍िष्‍कार है.

टॉयलेट फ्लश यहीं के लोगों ने बनाया और फ्र‍िज भी.

सर्जरी के दौरान अगर आपको दर्द नहीं होता, तो दवा इन्‍हीं लोगों ने बनाई.

जो अर्थशास्‍त्र हम पढ़ते हैं, उसे पहचान भी इसी जगह के लोगों ने दिलाई. इसील‍िए इन्‍हें इकोनॉमी का शेर भी कहा जाता है.