A view of the sea

जापान की एक ऐसी बल्डिंग जिसके अंदर से गुजरता है हाईवे

जापान के फुकुशिमा में गेट टावर ऐसी बिल्डिंग है, जिसके बीच से एक्सप्रेस हाईवे निकलता है।

236 फीट ऊंची इस इमारत की पांचवीं और सातवीं मंजिल के बीच से हाईवे गुजारता है।

इसका नक्शा 1982 में तैयार हुआ था, लेकिन कानूनी पेंच की वजह से 5 साल निर्माण रुका रहा।

1987 में कानून में बदलाव के बाद इसका निर्माण शुरू हुआ, जो 1992 में जाकर पूरा हुआ।

जगह के इस्तेमाल के कारण प्रशासन बिल्डिंग के मालिक को इन तीन मंजिलों का किराया चुकाता है

ये भी देखें