Apr 06, 2024
Sachin Kumar
प्यार की नगरी आगरा के बारे में 5 आश्चर्यजनक तथ्य।
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल के याद में करवाया था।
आगरा का ताजमहल सूर्योदय के समय गुलाबी, दोपहर के समय सफेद और सूर्योस्त के समय सुनहरे रंग का दिखता है।
WHO ने विश्व धरोहर में शामिल किया था ताज महल को
आगरा का पेठा अपनी अनूठी विनम्रता के लिए मशहूर है
आगरा संगमरमर की जड़ाई कार्य, कढ़ाई और कालीन बुनाई जैसे कार्यो के लिए जाना जाता है
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां