Nov 03, 2024
Neha Singh
आपने ट्रेन में कई बार सफर किया होगा, लेकिन दुनिया में ऐसे कई खतरनाक ट्रेन रूट है जिनमें इंसान की रूह कांप जाती है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इक्वेडोर देश के ट्रेन रूट का है. यह ट्रेन रूट ऊंचे पहाड़ों में से होकर जाता है.
इस ट्रेन रूट का नाम है डेविल्स नोज़ ट्रेन रूट.
इस यात्रा में ऊंचे पहाड़ों से ट्रेन गुजरती है और बुरी तरह से हिलती है, जिससे डर बढ़ता जाता है.
अलास्का और कनाडा के बीच में बना हुआ ट्रेन रूट, व्हाइट पास और युकोन रूट रेलवे ट्रेक 1898 में बनाया गया था.
इस रूट पर ट्रेन पहाड़ों और सुरंगों से होकर गुजरती है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है लेकिन यह उतना ही खतरनाक भी है.
थाईलैंड और म्यांमार के बीच मौजूद रेलवे का नाम द डेथ रेलवे है जोकि द्वितीय विश्व युद्ध के समय बनाया गया था.
इस रूट पर ट्रेन पतले रास्ते से गुजरती है और ट्रेन इस ट्रैक पर बेहद घने जंगल और खतरनाक लकड़ी के पुल से होकर गुजरती है.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान