• होम
  • weather
  • आज भी झेलनी पड़ेगी मौसम की मार! दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान-ओलावृष्टि का अलर्ट

आज भी झेलनी पड़ेगी मौसम की मार! दिल्ली-NCR और यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान-ओलावृष्टि का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पिछले दो दिन में बेमौसम बारिश देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। जानिए आज यानी शनिवार को इन सभी जगहों पर मौसम कैसा रहेगा?

Weather Report
inkhbar News
  • April 12, 2025 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। दिल्ली में तेज हवाओं और बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शनिवार को भी कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।

दिल्ली में गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों की बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां कुछ दिन पहले पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शनिवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है।

यूपी के पूर्वी हिस्सों में ओलावृष्टि का खतरा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासतौर पर पूर्वी यूपी में ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर जैसे इलाकों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

हरियाणा और बिहार में भी बदला मौसम का मिजाज

हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत जैसे इलाकों में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि गर्मी का असर अभी बना रहेगा। बिहार के बेगूसराय, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

एमपी में बादल छाए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और जबलपुर जैसे शहरों में बादल छाए रहने की उम्मीद है। यहां हल्की बारिश हो सकती है और मौसम सुहावना बना रह सकता है। तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Read Also: