Advertisement
  • होम
  • weather
  • Weather Update: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में ‘आफत’ बनी ठंड, भयंकर शीतलहर से कांपे लोग

Weather Update: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में ‘आफत’ बनी ठंड, भयंकर शीतलहर से कांपे लोग

पूरे भारत में इस वक़्त भयंकर शीतलहर चल रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ पवन पहाड़ों से ठंडी हवा लेकर आ रही है, जिस वजह से पारा लगातार नीचे गिर रहा है। चलिए जानते हैं आने वाले समय में मौसम कैसा रहने वाला है।

Advertisement
Weather Update
  • January 2, 2025 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: पूरे भारत में इस समय भयंकर शीतलहर चल रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ पवन पहाड़ों से ठंडी हवा लेकर आ रही है, जिस वजह से पारा लगातार नीचे गिर रहा है। चलिए जानते हैं आने वाले समय में मौसम कैसा रहने वाला है। नए साल पर ठंड ने लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। साल के पहले दिन दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला। पूरे दिन लोग अलाव के सहारे समय काट रहे थे। पहाड़ों पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है। इसका असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।

दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली की बात करें तो यहां घना कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर लगातार देखी जा रही है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 5 जनवरी को हल्की बारिश का संकेत है। जिसके कारण ठंड और बढ़ने की संभावना हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में लगातार पारा नीचे गिरता दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में आज (2 जनवरी) को ठंड हो जाएगी और भी प्रचंड जिसके कारण अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में भी कोल्ड डे होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 14℃ से नीचे आ चूका है।

ठिठुरने वाली ठंड रहेगी

बिहार में भी लोगों को प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया समेत जिलों के भागों में रात के समय ठिठुरने वाली ठंड रहेगी। वहीं, अगले तीन दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सहरसा समेत जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

Also Read…

बिजली के तारों के बीच सोया युवक, मां से करने लगा ये डिमांड

Advertisement