इन 5 राज्यों में भीषण ठंड-आंधी-तूफान की चेतावनी, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। सुबह-शाम घना कोहरा दिखने लगा है. साथ ही ठंडी हवाओं ने अभी से हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है. दिन में अभी भी धूप है, लेकिन सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में भी सुबह-शाम कोहरा […]

Advertisement
इन 5 राज्यों में भीषण ठंड-आंधी-तूफान की चेतावनी, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Aprajita Anand

  • November 18, 2024 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 hours ago

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। सुबह-शाम घना कोहरा दिखने लगा है. साथ ही ठंडी हवाओं ने अभी से हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है. दिन में अभी भी धूप है, लेकिन सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में भी सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है और ठंड महसूस होने लगी है. हालांकि वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली की हालत खराब है, लेकिन ठंड भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कोहरा छाने और ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 2 दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उत्तरी, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, मालदीव के ऊपर निचले क्षोभमंडल और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण भारतीय क्षेत्र में दक्षिण पूर्व अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. इससे दक्षिण भारत में 30 किलोमीटर प्रति घंटे से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली चमकेगी. पूर्वी अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार में तेज हवाओं के साथ तूफान आने की आशंका है.आज और कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट तूफान आ सकता है. बिजली गिरने की भी आशंका है. माहे और कराईकल समेत कई इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Also read…

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, विधायकों के घर फूंके, अमित शाह महाराष्ट्र की रैलियां रद्द कर दिल्ली पहुंचे

Advertisement