नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में ये विनाशकारी तूफान की वजह से अगले 1-2 दिनों में और गंभीर हालत होने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस तूफान का ज्यादा असर तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में दिख रहा है, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह तूफान 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
फेंगल तूफान को लेकर मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें 28 और 29 नवंबर को श्रीलंकाई तट को घेरने के बाद तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है. इन जगहों पर भारी बारिश होगी चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत तमिलनाडु के शहरों के नाम शामिल हैं. बिगड़ते मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने 28 नवंबर को चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, पुदुकोट्टई, शिवगंगई और अरियालुर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही निवासियों को सतर्क रहने और बाहर निकलने की सलाह दी गई है. जब अत्यंत आवश्यक हो.
तमिलनाडु में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. तूफान के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठती नजर आ रही हैं. वहीं, कई तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. इसके साथ ही तूफान का असर पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी दिख रहा है. चक्रवाती तूफान के कारण देश के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड महसूस की जा सकती है. जिन राज्यों में तूफान का असर दिखेगा उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं, जहां तापमान तेजी से गिर सकता है.
Also read…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…