Today’s weather: कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं ये 10 राज्य, जानें दिल्ली का भी हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 5 दिन यानी 4 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान में अच्छी सर्दी शुरू हो गई है.

Advertisement
Today’s weather: कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं ये 10 राज्य, जानें दिल्ली का भी हाल

Aprajita Anand

  • November 29, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और कंपनी ठंड से बचाव करने जा रही है. पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान गिरने से कंपनी को परेशानी महसूस हो रही है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया हुआ है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 5 दिन यानी 4 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान में अच्छी सर्दी शुरू हो गई है. बीते दिन गुरुवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम टेम्प्रेचर इस सीजन का सबसे लो टेम्प्रेचर दर्ज किया गया. यह तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अगले 2 दिनों में इन राज्यों में बेहद ठंडा मौसम रहने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट रहेगा. अगले 2 दिनों तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम टेम्प्रेचर 9 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है.

बर्फबारी के कारण

अगले 5 दिनों में 4 दिसंबर तक तीन पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी. बर्फबारी के कारण इन राज्यों का मौसम काफी ठंडा, सुहावना और सुहाना रहता है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और कुपवाड़ा शहरों में पारा माइनस एक तक गिर सकता है.बाकी शहरों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 9-10 डिग्री रहने का अनुमान है. उत्तराखंड में कोहरे का अलर्ट नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई शहरों में टेम्प्रेचर माइनस में जा सकता है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कुफरी, कसौल, कुल्लू, मनाली, जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है.

Also read…

पीएम मोदी आज करेंगे ओडिशा का दौरा, बीसीसीआई पर बरसे शाहिद अफरीदी

Advertisement