Advertisement
  • होम
  • weather
  • दिल्ली में अगले 3 दिन दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में अगले 3 दिन दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी में सबसे ज्यादा AQI 359 और सैनिक फार्म में 355 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में है.

Advertisement
  • December 25, 2024 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपनी करवट बदल ली है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. IMD ने बारिश और कोहरे के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली के लोगों से कहा है कि शीतलहर की आशंका को देखते हुए ठंड से सतर्क रहने की जरूरत है. कड़ाके की ठंड, प्रदूषण और बारिश से दिल्लीवासियों का जीना मुश्किल हो गया है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है। जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है। 30 दिसंबर तक तापमान में कमी आने की संभावना कम है. दिल्ली में 26, 27 और 28 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 30 दिसंबर तक लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

बीते शाम हुई बारिश

दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार शाम को बारिश हुई और दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा. मध्य, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में शाम को बारिश हुई. अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से ऊपर है. न्यूनतम टेम्प्रेचर 9.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. 37 निगरानी स्टेशनों में से दो (मुंडका और नेहरू नगर) ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 32 ने इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में और बाकी ने ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया.

AQI आज भी बहुत खराब

दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. रोहिणी में सबसे ज्यादा AQI 359 और सैनिक फार्म में 355 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में है. मंगलवार के मुकाबले आज प्रदूषण में आंशिक कमी आई है. शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 7 बजे 358 दर्ज किया गया, जो सुबह 398 था. फिर भी यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ मन जाता है. 51 से 100 के बीच को ‘ठीक-ठाक’ माना जाता है. 101 से 200 के बीच को ‘मीडियम’ माना जाता है. 201 से 300 के बीच को ‘खराब’ माना जाता है. 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ माना जाता है और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के अनुसार, दिन में दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 100 से 73 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।

Also read…

महज एक वोट से गिर गई थी अटल सरकार, वाकपटु वाजपेयी जब 13 दिन के लिए बने प्रधानमंत्री…

Advertisement