Advertisement

12 राज्यों में कड़ाके की ठंड, इन जगहों पर बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली का हाल

नई दिल्ली: देश भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण स्मॉग के कारण गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह-शाम गुलाबी ठंड और हल्का कोहरा छाया हुआ है। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर […]

Advertisement
12 राज्यों में कड़ाके की ठंड, इन जगहों पर बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली का हाल
  • November 15, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देश भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाने लगा है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण स्मॉग के कारण गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह-शाम गुलाबी ठंड और हल्का कोहरा छाया हुआ है। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार हैं. भारत में पछुआ हवाएं ठंड का प्रकोप बढ़ाने को तैयार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 राज्यों में 3 दिनों तक बारिश और 12 राज्यों में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

IMD के मुताबिक…

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी तमिलनाडु और उसके आसपास समुद्र के नीचे निचले वायुमंडल में एक cyclonic circulation बन रहा है. उत्तरी अफगानिस्तान से एक पश्चिमी उफान एक्टिव हो गया है. इससे पाकिस्तान के ऊपरी वायुमंडल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इन मौसमी परिस्थितियों के कारण पश्चिमी हवाएँ चलती हैं, जिससे ठंड बढ़ जाती है. 120 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएँ समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर चल रही हैं. इसलिए, अगले 5 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर जाएगा. मध्य भारत में न्यूनतम तापमान इतना नहीं रहेगा. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा.

12 राज्यों में 20 नवंबर तक बढ़ेगी ठंड

1. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा

2. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल

3. सिक्किम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश

4. उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ में घने कोहरे की आशंका जताई है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

1. तमिलनाडु और पुडुचेरी

2. केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश

इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. कराईकल और माहे में भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में कब पड़ेगा कोहरा?

दिल्ली में स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण है. इसलिए दिल्ली सरकार ने अब ग्रुप 3 प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इसके अलावा सारे स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. जब तक स्मॉग रहेगा, बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे। मौसम विभाग ने 18 नवंबर के बाद राजधानी में कोहरा छाने की संभावना जताई है.

Also read…

Advertisement