Advertisement
  • होम
  • weather
  • चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ की वजह से लोग परेशान, इन राज्य के स्कूल-कॉलेजों में हुई छुट्टियों की घोषणा

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ की वजह से लोग परेशान, इन राज्य के स्कूल-कॉलेजों में हुई छुट्टियों की घोषणा

मौसम विभाग ने चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के हवाले से कहा है कि 27 और 28 नवंबर को मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और कुड्डालोर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

Advertisement
  • November 27, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना दबाव तेजी से गहरे दबाव का रूप ले चुका है और अब यह बुधवार 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में तब्दील हो सकता है. इस तूफान का असर राज्य के कई इलाकों में देखने को मिलेगा, जिससे बारिश की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के हवाले से कहा है कि 27 और 28 नवंबर को मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और कुड्डालोर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसी वजह से प्रशासन ने इन इलाकों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है. चेन्नई, चेंगलपेट, कुड्डालोर और मयिलादुथुराई में 27 नवंबर यानि आज से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. इसके अलावा, खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरूर के जिलों में स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। इन इलाकों में बारिश के असर के संकेत मंगलवार से ही मिलने लगे थे और अब स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

रेड और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जो 28 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है. रुक-रुक कर भारी और भारी बारिश की भी संभावना है. कुड्डालोर और मयिलादुथुराई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें बेहद भारी बारिश की आशंका है. चेन्नई शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यह अलर्ट बुधवार से शुक्रवार तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही बुधवार से शनिवार तक कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Also read…

कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब छू लेगा दिल

Advertisement