नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ घंटों में भारी तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ समेतउत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर हो जाने के कारण सूखे जैसी स्थिति रही। अनुमानित बारिश उत्तर प्रदेश में 6.3 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर दर्ज की गई है। ये सामान्य से 64% कम है। इसके अलावा अनुमानित बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7.4 के हिसाब से 0.1 मिनी रिकॉर्ड की गई। ये बारिश भी सामान्य से 99% कम है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश की धीरे-धीरे “यागी” तूफान बढ़ रहा है। इसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ने आशंका जताई जा रही है। इस तूफान के चलते आने वाले तीन दिन यानी 72 घंटे तक मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, झांसी और महोबा में शामिल हैं। इन जिलों में ही मौसम विभाग ने तूफानी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा यूपी के 30 जिलों में जिसमें चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, ग़ाजीपुर, कन्नौज, कानपुर, प्रयागराज, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,महोबा, झांसी, ललितपुर, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर में मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई। जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के हिसाब से 0.1 मिनी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है जबकि उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.3 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% कम बताई जा रही है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 4.2 के सापेक्ष 5.3 मिली मीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है। बता दें कि जून के महीने से लेकर 15 सितंबर तक यूपी में बारिश हुई है। अनुमानित बारिश उत्तर प्रदेश में 692 के सापेक्ष 640 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 7% कम दर्ज की गई है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 734 के सापेक्ष 620 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का बलिया जिला साल में सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा। बलिया में 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है। इसके अलावा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस तक मुजफ्फरनगर जिले में रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह का कहना है कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के अवशेष ने आविर्भूत होने से प्राप्त नमी एवं ऊर्जा के प्रभाव से अवदाब के रूप में 13 सितंबर की रात बांग्लादेश तट को पार किया। तूफान ‘यागी’ भारत में घनीभूत होकर तटवर्ती पश्चिम बंगाल के रास्ते से प्रवेश कर गया। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश 15-18 सितंबर के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। लखनऊ में भी इसी के प्रभाव के कारण कहीं-कहीं हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
Also Read…
कश्मीर की बेटी ने मोदी विरोधियों को रगड़ डाला, Video देखकर सदमे में चले जाएंगे राहुल-अखिलेश
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…
ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…
रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…